भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए ओएसडी बनाए गए तुषार पांचाल को लेकर कांग्रेस ने हमला बोल दिया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सीएम के ओएसडी बनाए गए तुषार के ट्वीट शेयर किए है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की थी। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि “शिवराज ने छेड़ी मोदी के खिलाफ जंग, मोदी के घोर विरोधी को बनाया ओएसडी। सोशल मीडिया पर मोदी की खिल्ली उड़ाने उनके कद को छोटा करने और भाजपा के सिद्धांतों पर अनर्गल टिप्पणी करने वालों को शिवराज ने अपना ओएसडी बनाया है। योगी के बाद अब शिवराज कमजोर करेंगे मोदी का राज”।
वहीं इस मुद्दें पर जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। वहीं गृहमंत्री ने कमलनाथ के जनसंपर्क विभाग को कमजोर करने के आरोप का खड़न करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने पत्रकारों और मीडिया के साथ न्याय नहीं किया। जब वे मुख्यमंत्री पद से हटे तो उन्हें पत्रकारों से माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने पत्रकारों को भाजपा और कांग्रेस में बांटा है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि किसी का कुछ नहीं छिनने वाला, न ही कोई बेरोजगार होने वाला है।