कुछ दिन पहले इन बच्चों ने वहीं के कुछ अन्य हम उम्र बच्चों को ये बातें बताईं। जब गांव के इन बच्चों ने साधु को इन चारों बच्चों को छोड़ने की बात कही तो साधु ने कहा कि उसने 7000 रुपए देकर बच्चों को खरीदा है। यदि उसे उसके रुपए दे दिए जाएं तो वो इन चारों बच्चों को छोड़ देगा।