दिग्गजों की अपील : पूर्व क्रिकेट संजय जगदाले, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, प्रसिद्ध कमेंटेटर, क्रिकेटर नमन ओझा, पूर्व ओलंपियन पप्पू यादव, चिकित्सक डॉ. संदीप जुल्का, बैडमिंटन रैफरी धर्मेश यशलहा, कुश्ती कोच कृपाशंकर विश्नोई, क्रिकेटर अमय खुरासिया, टेबल टेनिस खिलाड़ी जयेश आचार्य समेत शहर के कई दिग्गजों ने इंदौरवासियों से 2 जून को प्रातः 6:30 पर होने वाली विशाल साइक्लोथॉन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर
साइक्लोथॉन में भाग लिया जा सकता है।