परिवार के सदस्य सड़क किनारे बने अपने कच्चे मकान में सो रहे थे तभी एक ट्रक मकान में घुस गया। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां आकाश अहिरवार (18), उसके भाई ओंकार (14) और बहन मनीषा (16) की मौत हो गई। जबकि बच्चों के माता पिता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।