कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश में उपचुनाव कब और किस तरह होंगे इसको लेकर लगातार कयासों का दौर जारी है। कांग्रेस ने कोरोना के चलते चुनाव आयोग से बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग कही है वहीं दूसरी ओर भाजपा जोर शोर से अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी है।
ALSO READ: कोरोना काल में मध्यप्रदेश के उपचुनाव में इलेक्शन कमीशन साउथ कोरिया के मॉडल को अपनाएं : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में लगातार कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद लगातार विधानसभा की सीटें खाली होती जा रही है। अब तक 25 कांग्रेस विधायकों के पाला बदलकर भाजपा में जाने और 2 सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन के बाद कुल 27 सीटें खाली हो चुकी है।