एक ओर आमजन नोटबंदी को लेकर कैश की जुगाड़ में लगातार बैंक की लंबी लाइनों की कतार में देखे जा रहे है, वहीं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कल्याण पटेल एक विवाह आयोजन में 'कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना' इस तरह के फिल्मी गीतों पर न केवल नर्तकियों के साथ ठुमके लगाए बल्कि नोट भी बरसाए।
दरअसल, घाटाबिल्लौद में शुक्रवार रात एक विवाह समारोह के दौरान लगभग पौने ग्यारह बजे जब ठुमके लगना शुरू तो पटेल खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर चढ़कर उन पर नोट उड़ाने लगे। घाटाबिल्लौद के एक गार्डन में एक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इस आयोजन में दूसरे जिले से डांस के लिए कुछ बालाएं बुलाई गई थीं।