आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, यह अवॉर्ड मध्यप्रदेश पर्यटन को बेस्ट ऑन गोइंग कैंपेन के लिए प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जून 2016 में मध्यप्रदेश पर्यटन के इस एड कैंपेन को लांच किया था। इसे मिंटो हॉल के जीर्णोद्धार एवं कन्वेंशन सेंटर के कार्य की शुरुआत के अवसर पर लांच किया गया था।
मध्यप्रदेश पर्यटन के 'एमपी में दिल हुआ बच्चे सा' टीवीसी को शुरुआत से ही खासी लोकप्रियता हासिल हुई। इस एड में कहा गया है कि बचपन में कुछ नई अनोखी चीजों को देखकर जो खुशी मिलती है, दिल को कुछ ऐसी ही खुशी मिलती है मध्यप्रदेश आकर।