इंदौर। सोशल मीडिया पर इंदौर शहर की एक बच्ची का फोटो वायरल होता है और मदद की अपील जारी हो जाती है, यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी इस वायरल मैसेज के आधार पर जरूरी दिशा-निर्देश भी दे देते हैं। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि जिस व्यक्ति ने यह फोटो वायरल किया, क्या उसने हकीकत जानने की कोशिश की कि वाकई इस बच्ची को मदद जरूरत है भी या नहीं।
बच्ची के पिता नीरज विश्वकर्मा ने वेबदुनिया से बातचीत में बताया कि उनकी बेटी उनकी सर्वेंट के बच्चों के साथ खेलती है। ...और सर्वेंट का पति फल की दुकान लगाता है। ऐसे में उनकी बेटी भी खेलते-खेलते वहां बैठ गई होगी। हालांकि वे यह भी कहते हैं कि फोटो वायरल करने वाले का इंटेशन गलत नहीं रहा होगा, लेकिन वायरल करने से पहले पूरी तहकीकात अवश्य करना चाहिए।