उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कर्ज माफी और अपनी फसल के वाजिब दाम की मांग को लेकर किसानों की हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी है। सोमवार रात मंदसौर जिले में किसानों ने रेलवे क्रॉसिंग गेट को तोड़ने के साथ पटरी उखाड़ने की कोशिश की। इसके अलावा जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। फायरिंग में अब तक पांच किसानों की मौत हो चुकी है।