अन्नदाताओं की आवाज को गोलियों से कुचला : सिंधिया (वीडियो)

मंगलवार, 6 जून 2017 (18:15 IST)
नई दिल्ली। मंदसौर में आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलाने की घटना को कांग्रेस सांसद बेहद दु:खद और दिल दहला देने वाली बताया। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए सिंधिया ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास का 'काला दिन' है।
 
सिंधिया ने मृतक किसानों के परिवारवालों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की आवाज को गोलियों से कुचला जा रहा है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। प्रदेश सरकार सत्ता के नशे में मदहोश हो चुकी है। 
 
मध्यप्रदेश में यह पहला अवसर है जबकि किसानों पर गोलियां बरसाई गई है। यह बहुत दु:खद और दिल को दहला देने वाला है। किसान अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और ऐसे में  बर्बरता से उनकी आवाज को कुचला जा रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कर्ज माफी और अपनी फसल के वाजिब दाम की मांग को लेकर किसानों की हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी है। सोमवार रात मंदसौर जिले में किसानों ने रेलवे क्रॉसिंग गेट को तोड़ने के साथ पटरी उखाड़ने की कोशिश की। इसके अलावा जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। फायरिंग में अब तक पांच किसानों की मौत हो चुकी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें