स्वास्थ्य सुविधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में दो लाख रुपए तक के मुफ्त उपचार की सुविधा दी जाएगी। आवासहीन परिवारों को भूखंड या आवास उपलब्ध कराने की योजना का उल्लेख करते हुए कोहली ने कहा कि इसके लिए कानूनी प्रावधान किया जा रहा है। प्रदेश में कोई आवासहीन न रहे, इसके लिए आवास मिशन चलाया जाएगा। (वार्ता)