गौरतलब है कि वेबदुनिया से बातचीत में मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीर पंडितों ने घर वापसी की इच्छा जताई थी। इंदौर मेंं रहने वाले कश्मीरी पंडित रिचा कौल ने वेबदुनिया से बातचीत में कहा था कि कश्मीर आज भी उनके सपनों में आता है और वह वापस कश्मीर जाना चाहती है।#MadhyaPradesh में रह रहे #KashmiriPandits भाई-बहन अगर वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो वह गृह विभाग को सूचित करें।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 28, 2022
सरकार उनकी वापसी सुनिश्चित कराने के साथ-साथ भेजने की व्यवस्था भी करेगी।@mohdept pic.twitter.com/gwpaNXiMSQ