भोपाल। राजधानी में गणेश उत्सव की गाइडलाइन के आधार पर ही दुर्गा पूजा का उत्सव मनाया जाएगा। दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह के बड़े आयोजनों पर रोक के साथ-साथ गरबे के आयोजन पर बैन रहेगा। गणेश उत्सव की तरह ही श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डीजे का उपयोग कर भजन कीर्तन के कार्यक्रम कर सकते है।
इसके साथ ही आयोजनों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। झांकियों, पंडालों और विसर्जन स्थल पर श्रद्धालु और आयोजक फेस कवर पहनकर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। इसके साथ ही सैनेटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा। नियमों का उल्लंघन कर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.