भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के कारण नदी-नाले भी उफान पर हैं। 11 जिलों में हालत काफी खराब है। भारी बारिश को देखते हुए भोपाल सहित 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी राजधानी भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
ओंकारेश्वर में नर्मदा ऊफान पर : इंदिरासागर बांध में जलस्तर बढ़ जाने के कारण बांध के गेट खोले गए हैं तथा ओंकारेश्वर में भी नर्मदा ऊफान पर है। सुरक्षा के मद्देनजर घाट सहित निचले इलाकों को खाली करवाया गया है। इलाके की बिजली भी बंद कर दी गई है। रविवार शाम को इंदिरासागर बांध के गेट खोले गए। इसके सभी 8 टरबाइन चालू हैं व बांध से 14,840 क्यूमेक्स पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर बांध से भी पानी छोड़ा गया है।