भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

विकास सिंह

सोमवार, 21 जुलाई 2025 (17:07 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में करीब 160 करोड़ की लागात से विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट बनने जा रहे है। अरेरा हिल्स स्थि विधायक विश्राम गृह-1 और पुराना पारिवारिक खंड को तोड़कर 160 करोड़ की लागत से 102 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। लगभग 67 सालों बाद रेस्ट हाउस को नए फ्लैट में तब्दील किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव औऱ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायकों के फ्लैट का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विधायक विश्रामगृह का नवनिर्माण आधुनिक प्रक्रियाओं के साथ भविष्य की ओर अग्रसर होने के भाव को दर्शाता है। भवन निर्माण और वास्तुकला के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों के उपयोग से बनने वाला यह भवन लोक कल्याण और जन सेवा के लिए विधायकों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराएगा। राज्य सरकार ने विधायकों के कार्यालयों के आधुनिकीकरण के लिए बजट में 5-5 लाख रुपए के आवंटन का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवीन विधायक विश्रामगृह के द्वितीय चरण के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विधायक जनता का प्रतिनिधि होते हैं और उनको समयानुकूल सुविधाएं मिलना आवश्यक है और इसकी पूर्ति करने के लिए नए  विधानसभा ई-असेंबली के रूप में तैयार हो जाएगी तो इसका लाभ विधायकों को मिलेगा। वर्तमान विधायक विश्राम गृह का निर्माण वर्ष 1958 में हुआ था जो अब पुराना हो चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाने के लिए संकल्प के साथ जुड़े हैं। प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए उन्होंने विदेश दौरा संपन्न किया है। स्वच्छता में प्रदेश के 8 शहरों ने झंडे गाड़े हैं। इंदौर तो स्वच्छ है ही, अगले वर्ष भोपाल को नंबर-1 बनाने के लिए सभी कृतसंकल्पित हैं।

अरेरा हिल्स पर 14 एकड़ में बनाए जने वाले 102 फ्लैट निर्माण कार्य 18 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। परिसर में वाहनों की पार्किंग, जिम, फायर अलार्म, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, चिकित्सालय, शॉपिंग कॉम्पलेक्स आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी