कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यनारायण की कथा के विरोध में हिंदू संगठन, धमकी, साजिद नाडियावाला MP आए तो करेंगे मुंह काला
भोपाल। बॉलीवुड की एक और फिल्म अपने नाम को लेकर विवादों में आ गई है। फिल्मकार साजिद नाडियावाल की अपकमिंग फिल्म सत्यानारायण की कथा को लेकर हिंदू संगठन विरोध में उतर आए है। भोपाल में हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने फिल्म के टाइटल का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि साजिद नाडियावाला अगर भोपाल या मध्य प्रदेश में आएंगे तो उनका मुंह काला करके गधे के ऊपर घुमाया जाएगा।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से विधर्मी लोग देवी देवताओं को फिल्मों के माध्यम से अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं चाहे फिल्म ओ माय गॉड, पीके, लवरात्रि तांडव हो या अब सत्यनारायण कथा। इस प्रकार की फिल्मों का निर्माण करके हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो प्रयास किया जा रहा है उसे संस्कृति बचाओ मंच कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
दरअसल फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कुछ दिन पहले ही रोमांटिक फिल्म सत्यनारायण की कथा को बनाने का ऐलान किया है जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में है। कार्तिक आर्यन ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए लिखा था कि मेरे दिल के करीब एक कहानी, सत्यनारायण की कथा, खास लोगों के साथ एक खास फिल्म।