गृहमंत्री को दीपिका पादुकोण के कपड़ों की चिंता, कानून व्यवस्था की नहीं, दिग्विजय का नरोत्तम पर सीधा हमला
मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि सतना में दिनदहाड़े 22 लाख रुपए की लूट हो जाती है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कुछ दूरी पर जाकर बाइक को छोड़कर भाग गए। अगर पुलिस सचेत रहती तो टेक्नोलॉजी का जमाना है कुछ ही देर में अपराधियों को पकड़ा जा सकता था। क्या कर रही है पुलिस यहां पर है,गृहमंत्री को दीपिका पादुकोण क्या कपड़े पहन रही है उसकी फिक्र है लेकिन प्रदेश की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए रोपवे का किराया बढ़ाए जाने पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि रोपवे कंपनी के साथ भाजपा नेताओं की सांठगांठ हो चुकी है। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार से तीन दिन के विंध्य के दौरे पर है, जहां पर वह पार्टी के मंडलम और सेक्टर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वह सतना और रीवा में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।