भोपाल के छात्रावास मामले में छात्रावास संचालक की दरिंदगी की एक और कहानी सामने आई है। एक मूक-बधिर छात्रा ने पुलिस के सामने आकर संचालक अश्विनी शर्मा के कुकर्मों की कहानी बयां की। पीड़िता ने बताया कि अश्विनी होस्टल में जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी करता और वीडियो बना लेता था। उसके साथ छात्रावास में लगातार छ: महीने तक साथ दरिंदगी होती रही।
हीरानगर पुलिस के अनुसार पिपलिया पघारा (धार) निवासी युवती शनिवार शाम भाई और साइन लैंग्वेज जानकार के साथ थाने पहुंची। उसने होस्टल संचालक अश्विनी शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया।