फिल्मी सितारों के ग्लैमर में मदहोश है कमलनाथ सरकार, शिवराज ने उठाए आईफा के आयोजन पर सवाल
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (12:57 IST)
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ‘आइफा अवॉर्ड’ को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर करारा हमला करते हुए आज कहा कि उसे प्रदेश की जनता की नहीं आइफा अवार्ड के आयोजन की चिंता है।
चौहान ने अपने ट्वीट के साथ डाली एक पोस्ट के जरिए प्रदेश सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आइफा 2020 में व्यस्त हैं। फिल्मी सितारों के ग्लैमर में मदहोश है। इसे आम जनता का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है।
गाड़ियां फूंकी जा रही हैं, गुंडों की पौ बारह है, चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची है, लेकिन सरकार कुंभकरणी निद्रा में सो रही, आखिर कब तक सोती रहेगी।