अधिकारी ने बताया कि आईआईटी के सुरक्षा विभाग की ओर से वन विभाग को लकड़बग्घे के बारे में सूचना दी गई है। इसके साथ ही विद्यार्थियों और स्टाफ को सावधान रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने हालांकि कहा कि आईआईटी परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं लिहाजा लकड़बग्घे के देखे जाने के बाद परिसर में भय का माहौल नहीं है।
बहरहाल, आईआईटी परिसर में जंगली जीवों की मौजूदगी की यह कोई पहली घटना नहीं है और नजदीकी जंगल से भटककर आईआईटी क्षेत्र में घूम रहा तेंदुआ जनवरी में इस संस्थान के परिसर में लगाए गए पिंजरे में कैद हो चुका है।