जागरूकता अभि‍यान में बताया कैसे इंदौर लगाएगा ‘स्‍वच्‍छता का पंच’

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (13:02 IST)
श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय और म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने संयुक्‍त रूप से जागरूकता अभियान के तहत एक परिचर्चा आयोजित की। इस परिचर्चा में पद्मश्री और स्‍वच्‍छता की ब्रांड एम्‍बेसेडर डॉ जनक पलटा मगि‍लिगिन बतौर मुख्य अतिथि और समीर शर्मा अतिथि वक्ता के रूप में उपस्‍थि‍त थे।

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर के कुलपति डॉ उपिंदर धर ने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों का पर्यावरण संरक्षण के योगदान देने का  आव्हान किया, उन्होंने कहा कि हमारी युनिवर्सिटी पर्यावरण सुरक्षा के लिए सजग है और इसीलिए यहां दो साल से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध है।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट की संयोजक डॉ संतोष धर ने सेंटर की गतिविधियों की जानकारी दी और विश्वविद्यालय में कई तरह के वेस्ट प्रबंधन की जानकारी दी। डॉ जनक पलटा ने सभी नागरिकों से इंदौर को एक बार फि‍र से स्वच्छ बनाने और स्‍वच्‍छता का पंच लगाने में सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि यदि शहर स्वच्छ होगा तो शहर में रहने वाले भी स्वस्थ रहेंगे। वर्तमान परिस्थितियों में हमें पीपीई किट एवं उपयोग किए गए मास्क के सुरक्षित डिस्पोजल के बारे में ध्यान रखना है। उन्होंने हर व्यक्ति को एक कपडे का बेग जिसमें एक स्टील की बोतल, एक गिलास रखने की सलाह दी। जिससे वेस्ट मटीरियल कम से कम हो।

अतिथि वक्ता समीर शर्मा ने इंदौर शहर को स्वछता में चौका लगाने  में किये गए प्रयत्नों का उल्लेख किया एवं इंदौर में कचरा इकठ्ठा करने, उसे अलग-अलग करने और रिसाइकल करने की विधि के बारे में जानकारी दी। आभार डॉ उत्तम शर्मा ने माना। संचालन प्रोफेसर अभिजीत और डॉ नम्रता जैन ने किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी