भोपाल में 1 करोड़ से अधिक के IPL सट्टे का खुलासा, फाइनल मैच पर सट्टा लगाते 10 गिरफ्तार

विशेष प्रतिनिधि

सोमवार, 27 मई 2024 (14:07 IST)
भोपाल। भोपाल पुलिस ने IPL के फाइनल मैच पर सट्टा के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। भोपाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाहपुरा इलाके में एक घर पर छापा मारकर IPL पर सट्टा लगाते हुए 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने सटोरियों के पास से बरामद डायरियों और लैपटॉप में एक करोड़ से अधिक की राशि का हिसाब-किताब भी जब्त किया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहपुरा इलाके स्थित आक्रति ईको सिटी स्थित आईबीडी किंग्स पार्क कालोनी में आईपीएल के फाइनल मैच पर सट्टा खेला जा रहा है। सूचना पर एसीपी हबीबगंज मयूर खण्डेलवाल के नेतृत्व में तीन थानों शाहपुरा,अशोका गार्डन और हबीबगंज पुलिस ने मकान पर दबिश दी जहां 10 लोग आईपीएल के फाईनल मैच पर आनलाईन सट्टा खेलते मिले, जिनके पास से 25 मोबाइल फोन,1 टेबलेट, 4 लैपटॉप, 1 एलईडी टीव्ही, 03 डायरियां, कार और 1 करोड रू. से ज्यादा राशि का सट्टे का हिसाब किताब मिला। पुलिस की पूंछताछ के दौरान आरोपियों ने क्री-प्लस साइट पर आलाईन सट्टा खेलने का बात कबूली।

10 सटोरियों को किया गिरफ्तार-पुलिस ने मौके से 10 सटोरियों दीपक राय, अमित राय, सौरभ राय, जय प्रकाश अनुरागी,  चन्द्र प्रताप आर्य, विशाल कुमार, उदित कुमार,आशीष कुमार, दिलीप राय और अमित रावत को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पूरे आईपीएल मैच के दौरान करोड़ों के सट्टा का कारोबार किया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी