बताया जा रहा है कि IPS अफसर रोहित केशवानी पिछले दिनों जबलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार हुए कोरोना पॉजिटिव आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के बाद उसे कस्टडी में लेने के लिए नरसिंहपुर गए थे। आंशका है कि IPS अफसर वहीं से संक्रमण की चपेट में आए हलांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि उनको संक्रमण कैसे हुआ। सीएसपी स्तर के अधिकारी के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
IPS अफसर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले कई अन्य लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। शुक्रवार को जबलपुर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जिसमें एक सराफा व्यापारी और भोपाल से जबलपुर गया एक युवक भी शामिल है जिसको पुलिस ने जिले में लॉकडाउन के दौरान एंट्री करने की कोशिश में पकड़ा था। इसके साथ ही एक ही परिवार के 8 लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।