कमलनाथ की जीतू पटवारी से हुई बात, कांग्रेस छोड़ने की खबरों को बताया साजिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (23:48 IST)
Kamal Nath News : मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार शाम को कमलनाथ (Kamal Nath) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया पार्टी के वरिष्ठ नेता ने उनसे कहा है कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं।
ALSO READ: MP Politics : कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के कई विधायक
पटवारी ने कहा कि भाजपा मीडिया का दुरुपयोग करती है तथा एक व्यक्ति की ईमानदारी पर सवाल उठाती है और यह बात सामने आ गयी है। मेरी कमलनाथजी से बात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि मीडिया में आ रही खबरें एक साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे।
ALSO READ: दिग्विजय सिंह ने कहा- कमलनाथ पर भी सभी की तरह ED-IT और CBI का दबाव
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांधी परिवार के साथ उनका रिश्ता अटल है। वे कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहे हैं और अंत तक उसी के साथ रहेंगे। उन्होंने मुझसे यही कहा है।
 
यह पूछे जाने पर कि कमलनाथ स्वयं अपना पक्ष क्यों नहीं रख रहे हैं, पटवारी ने कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री सही समय पर बोलेंगे। उन्होंने दावा किया कि मैंने जो कहा वे उनके ही हवाले से था।'
 
कमलनाथ और छिंदवाड़ा सीट से उनके सांसद बेटे नकुल नाथ शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। नकुल नाथ ने सोशल मीडिया पर अपने परिचय से ‘कांग्रेस’ हटा दिया है।
ALSO READ: Kamal Nath : कमलनाथ के साथ 23 विधायक भी कांग्रेस को कह सकते हैं अलविदा, क्या लागू होगा दलबदल कानून?
कमलनाथ के प्रति वफादार मध्यप्रदेश के लगभग आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंचे, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि पिता-पुत्र सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
 
हालांकि मप्र की राजधानी भोपाल में कमलनाथ के सहयोगी दिग्विजय सिंह ने भरोसा जताया है कि उनके ‘पुराने मित्र’ उस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे जिसके साथ उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।  Edited By : Sudhir Sharma (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी