प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन मण्डलाधिकारी, शहडोल, अनुविभागीय अधिकारी राहुल मिश्रा, रेंजर एनके शर्मा, तीरथ शुक्ला, अनिल वर्मा तथा पुलिस दल की उपस्थिति में नरभक्षी तेंदुए को झींकबिजुरी चौकी अंतर्गत ग्राम भूमकार में घंटों मेहनत कर पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि अब उसे संजय गांधी अभयारण्य भेजने की तैयारी की जा रही है।