आईआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल क्षेत्र में स्थित आईआईटी परिसर (IIT Campus) में बुधवार रात तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग ने वहां एक पिंजरा लगाया था। परिसर में रविवार सुबह किसी जानवर की दहाड़ने की आवाज आने पर सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हुए और उन्हें इस पिंजरे में तेंदुआ फंसा मिला।