Lokayukta Raid: भोपाल। भोपाल में एक महिला सब इंजीनियर हेमा मीणा (Hema Meena) के बिलखिरिया इलाके में स्थित घर पर लोकायुक्त (Lokayukta) के छापे में 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। यह संपत्ति वेतन से 332 फीसदी ज्यादा है। उक्त महिला मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोशन में संविदा पद पर तैनात हैं। इंजीनियर के घर से छापे के दौरान करोड़ों की अवैध संपत्ति निकली है।
हैरानी की बात यह है कि 13 साल की नौकरी के दौरान इंजीनियर ने अपनी आय से 332 फीसदी ज्यादा प्रॉपर्टी बना ली। छापे में अभी तक टीम को 7 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिल चुकी है। संविदा पर तैनात इस कर्मचारी की रईसी ठाठ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर पर 30 लाख रुपए का टीवी लगा हुआ था, 100 से ज्यादा डॉग्स हैं और 1 करोड़ से ज्यादा का बंगला है।
मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोशन में प्रभारी सहायक यंत्री (संविदा) हेमा मीणा करोड़ों की आसामी निकली हैं। 13 साल की नौकरी में उन्होंने आय से 332 फीसदी ज्यादा प्रॉपर्टी बना ली। उनकी मंथली सैलरी 30 हजार रुपए महीना है। गुरुवार सुबह भोपाल से 19 किलोमीटर दूर उनके बिलखिरिया स्थित आवास, फार्म हाउस और ऑफिस पर लोकायुक्त ने छापा मारा है।
अब तक 7 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिल चुकी है। लोकायुक्त टीम का मानना है कि प्रॉपर्टी का मूल्यांकन करने में 2 दिन लग सकते हैं। संविदा अधिकारी की रईसी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने घर पर 30 लाख रुपए का एलईडी टीवी लगा रखा था। फार्म में 100 से ज्यादा डॉग्स मिले हैं। इनमें कई महंगे ब्रीड के डॉग हैं। इनके लिए रोटी बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की मशीन भी मिली है।
इतना ही नहीं, भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों में जमीन के दस्तावेज मिले हैं। हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट खरीदी के भी डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं। बंगले से पुलिस हाउसिंग बोर्ड का सरकारी सामान भी मिला है। टीम इसे क्रॉस चेक करा रही है।