बड़ी खबर : बिहार विधानसभा के साथ होंगे मध्यप्रदेश के उपचुनाव: चुनाव आयोग

विकास सिंह

शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (15:02 IST)
मध्यप्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तस्वीर अब करीब-करीब साफ हो गई है। चुनाव आयोग ने इस बात का एलान कर दिया है कि देश में विधानसभा और लोकसभा की सभी रिक्स सीटों पर उपचुनाव,बिहार विधानसभा के साथ ही कराएं जाएंगे।

आज दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक में इस बात का फैसला किया गया है कि देश भर में 64 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। ऐसे में इन सभी सीटों पर उपचुनाव बिहार विधानसभा के साथ होंगे। बिहार विधानसभा के आम चुनाव 29 नवंबर से पहले होने है।
 ALSO READ: कोरोना काल में मध्यप्रदेश के उपचुनाव में इलेक्शन कमीशन साउथ कोरिया के मॉडल को अपनाएं : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
ऐसे में चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के साथ ही पूरे देश मे रिक्त हुई 64 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिव, मुख्य चुनाव अधिकारियों आदि की  रिपोर्ट और सुझाव पर विचार विर्मश किया गया तथा वहां होने वाली बारिश के अलावा कोविड-19 को भी ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है। आयोग जल्द ही उचित समय पर पर बिहार विधानसभा और देश की अन्य राज्यों की 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी