हारी सीटों पर आरएसएस का सर्वे, 30 सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाएगी भाजपा
मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (14:06 IST)
भोपाल। आरएसएस ने मध्यप्रदेश चुनाव से पहले भाजपा द्वारा हारी गई सीटों पर एक सर्वेक्षण कराया गया। इस सर्वे के बाद संघ ने 30 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारने को कहा गया है।
सर्वे का यह पहला चरणा था। दूसरे चरण में भी संघ हार विधानसभा क्षेत्र में अपने 150 सदस्यों को भेजेगा।
उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव होना है। इन तीनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार हैं।