भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एडिट किया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने कूटरचित वीडियो को लेकर दिग्विजय सिंह समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद की है।
दरअसल दिग्विजय सिंह ने रविवार दोपहर अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मदिरालय खोल दिए पर मंदिरों और पूजा स्थलों पर लॉकडाउन । वारे रे मामा “इतना पिलाओ के पड़े रहें,क्या कहनें।
भाजपा ने क्राइम ब्रांच को जो शिकायत की हैं उसके मुताबिक दिग्विजय ने जिस वीडियो को ट्वीट किया है वह वीडियो 12 जनवरी 2020 को शिवराज सिंह चौहान के अधिकृत ट्वीटर एकाउंट पर डाला गया था, जिसमें शिवराज सिंह चौहान किसी पत्रकार के उत्तर दिए हुए दिख रहे है और उक्त वीडियो में तत्कालीन कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति पर पत्रकार के पूछे गए सवाल पर टिप्पणी कर रहे थे।