भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए पिछले 24 घंटों में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 34 अधिकारियों सहित 221 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम एवं शनिवार सुबह मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 34 आईपीएस एवं 187 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
जिन 34 आईपीएस का तबादला किया गया है, उनमें 2 पुलिस महानिरीक्षक, 6 उपपुलिस महानिरीक्षक और 9 पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं, वहीं जिन 187 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 35 सहायक पुलिस अधीक्षक एवं 152 उपपुलिस अधीक्षक शामिल हैं।
इनके अलावा विशेष सशस्त्र बल इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जीजी पांडे को नारकोटिक्स इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक का जिम्मा सौंपा गया है जबकि साइबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल की महिला सहायक पुलिस महानिरीक्षक रुचि वर्धन मिश्र अब इंदौर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगी।
चंद्रशेखर सोलंकी को देवास का नया एसपी बनाया गया है जबकि हिमानी खन्ना को एसपी कटनी, एमएल छारी को एसपी होशंगाबाद, डी. कल्याण चक्रवर्ती को एसपी दतिया, मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को एसपी पूर्व इंदौर, गुरुकरण सिंह को एसपी नरसिंहपुर, मांगीलाल सोलंकी को एसपी डिण्डोरी, मनोज कुमार श्रीवास्तव को एसपी आगर-मालवा और भगवत सिंह बिरदे को एसपी हरदा का जिम्मा सौंपा गया है। (भाषा)