मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून

बुधवार, 29 जून 2016 (00:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है और कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश होने लगी है। मंगलवार शाम को राजधानी भोपाल में भी गरज, चमक के साथ बारिश की तेज बौछारें शुरू हो गईं।
      
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपि ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी ब्रांच सक्रिय हो गई है, लेकिन अरब सागर वाली ब्रांच की कुछ मानसूनी हवाएं ओमान की तरफ जा रही हैं। 
 
इसी वजह से प्रदेश में अब तक औसतन सामान्य से कम वर्षा हुई है लेकिन इसका कोटा अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। आज सागर में 11 मिमी, रतलाम में 11 मिमी, दमोह में 9 मिमी, नरसिंहपुर, सिवनी एवं मंडला में 7 मिमी, गुना में 4 एवं पचमढी में 3 मिमी वर्षा हुई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें