भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग होने जा रही है। सुबह 7 बजे सेस शुरू होनेे वाली वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। दूसरे चरण में प्रदेश के 43 जिलों में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 5 नगर निगमों में महापौर के लिए कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
पहले चरण में कम वोटिंग को देखते हुए दूसरे चरण में वोटिंग बढ़ाने को लेकर अब निर्वाचन आयोग औऱ सियासी दलों ने पूरा जोर लगा दिया है। निकाय चुनाव में कम वोटिंग के बाद भाजपा के खेमे में सबसे अधिक चिंता देखी जा रही है। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दूसरे चरण में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है और मतदान पर्चियां बांट रहे है। उन्होंने दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि लोग अभी से पता कर लें कि उनका वोट आज भी उसी बूथ पर है,जिस पर पिछली बार था या कहीं बदल कर उनका बूथ, उनके आवास से दूर तो नहीं कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि आप वोट ना कर सकें,लेकिन आप पूरी तत्परता से मतदान संबंधित सारी जानकारी बताएं और अधिक से अधिक संख्या में वोट डालकर अपने शहर में लोकतांत्रिक सरकार का गठन करें।