जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने रविवार को बताया की दमुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता को उसके घर के सामने रहने वाला सुशील डेहरिया कई दिनों से शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता था। 29 जनवरी को रिश्ते के लिए अपनी भाभी से मिलाने का बहाना करके युवक उसे घर से ले गया और दमुआ रेलवे स्टेशन के पास चौरसिया कॉलोनी में सुशील ने उसकी भाभी की सहायता से युवती पर कैरोसिन तेल डालकर आग लगा दी।
सोनी ने बताया कि इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती आग से 90 प्रतिशत तक झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है तथा आरोपी युवक के खिलाफ भादंवि की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 376 (दुष्कर्म) का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी युवक की भाभी को भी हिरासत में लेकर मामले की विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा)