नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि हमें नयापुरा में एक दूध की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी और उसी परिसर में एक परिवार रह रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित दंपति और उनके 2 बच्चों की मौत दम घुटने और जलने से हुई। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की एक टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता : अधिकारी ने कहा कि हम आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। डेरी भूतल पर थी और परिवार दूसरी मंजिल पर था जबकि पहली मंजिल खाली थी। उन्होंने कहा कि आग भूतल पर लगी थी और संदेह है कि यह तेजी से भड़क गई, क्योंकि वहां कुछ ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे।
एसपी ने कहा कि परिवार दूसरी मंजिल पर होने के बावजूद बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम द्वारा जांच किए जाने के बाद आग लगने का सही कारण पता चलेगा। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। गहलोत ने कहा कि घटना गंभीर थी और पुलिस ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन और स्थानीय नगर निकाय के साथ समन्वय कर रही है।(भाषा)