दसाई चौकी प्रभारी आकाशसिंह के मुताबिक यह घटना मानपुरा गांव की है, जहां जमीनी विवाद के चलते ग्रामीणों ने 5 लोगों को पेड़ से लटकाकर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि पांचों घायलों का उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक बदनावर तहसील के ग्राम मानपुरा में हिंदू सिंह नामक व्यक्ति के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के राजगढ़ के अजय पिता शंकर, राहुल, भोलू, राजू और जितेंद्र पिता रणछोड़ पहुंचे थे। मानपुरा गांव के ही रमेश पिता सुखराम व राकेश पिता रमेश से इनका जमीनी विवाद चल रहा था। कार्यक्रम के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
दूसरी कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इस घटना का वीडियो पोस्ट कर शिवराज सरकार की निंदा की है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा कि जिंदाबाद, जिंदाबाद शिवराज जी जिंदाबाद। वीडियो में पीड़ित बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं।