MP Board Result 2019 : बुधवार को घोषित होगा 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम

मंगलवार, 14 मई 2019 (08:09 IST)
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE Result) द्वारा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम दोपहर लगभग 11 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा। 
 
विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इस साल 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 2 अप्रैल तक किया गया था।
 
10वीं की परीक्षा में 11.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि 12वीं में लगभग 7.69 लाख विद्यार्थी उपस्थित थे। परीक्षा का आयोजन 7000 केंद्रों पर किया गया था। गत वर्ष 10वीं में 66 फीसदी और 12वीं में 68.04 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी