भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव कर दिया है। एमपी बोर्ड द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 10वीं के गणित और 12वीं के बायोलॉजी, भारतीय संगीत व इंफॉरेमेटिक प्रेक्टिसेस के पेपर की तारीखों में बदलाव किया गया है।
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार हाईस्कूल परीक्षा अब 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा 1 मई से 21 मई, 2021 तक संचालित की जाएगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
कक्षा 12वीं- गणित नई परीक्षा तिथि 20 मई (पहले की तारीख– 11 मई)
कक्षा 12वीं- भारतीय संगीत – नई परीक्षा तिथि 18 मई (पूर्व तिथि – 11 मई)