मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से एमपी पीएससी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर सकारात्मक और सहयोगी दृष्टिकोण से विचार कर रही है, प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखी गई मांगों के निराकरण के लिए उचित निर्देश दिए गए।
आगामी समय में अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मंडल में राधे जाट, सुरेंद्र पटेल, अभिषेक गौतम, कुलदीप सरकार, रंजीत कृष्णवंशी और सुरेंद्र यादव शामिल थे।