वर्तमान में इस योजना में नए 10 तीर्थस्थानों गंगासागर, कामाख्या देवी, गिरनारजी, पटना साहिब तथा मध्यप्रदेश के उज्जैन, मैहर, श्री रामराजा ओरछा, चित्रकूट, ओंकारेश्वर और महेश्वर को शामिल किया गया है।
पूर्व में तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिर्डी, तिरुपति, अजमेर शरीफ, रामदेवरा, काशी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम्, सम्मेद शिखर, श्रवणबेलगोला, तेलांगणी चर्च की यात्रा कराई गई है।
इसके अतिरिक्त इस योजना में यात्रियों को कैलाश मानसरोवर, पाकिस्तान स्थित हिंगलाज देवी मंदिर तथा ननकाना साहिब, श्रीलंका के सीता मंदिर, अशोक वाटिका तथा कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर यात्रा का भी प्रावधान है।