कुशवाह ने कहा कि 48 वर्षीय मनोज ठाकरे हत्या उस समय की गई, जब वे मॉर्निंग वॉक पर गए थे। सुबह सवा पांच बजे ठाकरे प्रतिदिन की तरह अकेले मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे और बलवाड़ी से एक किलोमीटर दूर उनकी लाश सड़क से 25 फ़ीट दूर एक खेत में मिली।
कुशवाहा ने बताया कि ठाकरे को सिर में चोट हैं और विधि विज्ञान विशेषज्ञ (एफएसएल) की टीम के परीक्षण से पता चल सकेगा कि हत्या किस चीज से की गई है। ठाकरे तीसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष बने थे और उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं।