मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि अब तक 2,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सेना, एसडीआरएफ एनडीआरफ का रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर जारी रहेगा। एयर फोर्स द्वारा सुबह रेस्कयू शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया वे अभी रात में स्टेट सिचुएशन रूम से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। प्रधानमंत्रीजी भी मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति की निरंतर जानकारी ले रहे हैं। केंद्र सरकार और सेना द्वारा लोगों को सुरक्षित निकालने की हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार के साथ है, प्रदेश की जनता के साथ है और प्रदेश को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।