भोपाल। मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर सरकार ने बड़ी राहत दी है। गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डीजे का उपयोग कर भजन कीर्तन के कार्यक्रम कर सकते है। इस बात की जानकारी खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। गृहमंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजन गणेश उत्सव में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु भजन-कीर्तन के साथ डीजे का उपयोग कर कार्यक्रम का आयोजन कर सकते है।
गौरतलब है कि भोपाल जिला कलेक्टर की ओर से गुरुवार को जारी नए आदेश में झांकी आयोजन स्थल या मूर्ति स्थापना स्थल पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण पर बैन लगा दिया गया था। इसके साथ आयोजन स्थल पर मनोरंजक कार्यकम, खेल प्रतियोगिताएँ एवं भण्डारे कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी गई थी।
कोरोना के खतरे को देखते हुए गृह विभाग ने गणेश उत्सव में प्रतिमाओं के लिए पण्डाल का आकार अधिकतम 30 गुणा 45 फीट तय किया गया है। इसके साथ झांकी निर्माता यह ध्यान रखेंगे कि झांकियों की स्थापना संकरी जगह नहीं हो जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ की स्थिति न बने। झांकी स्थल पर भीड़ एकत्र नहीं हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो इसकी व्यवस्था आयोजकों को सुनिश्चित करना होगी ।
आयोजकों से कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संक्रमण से बचाव के लिए झॉकियों, पण्डालों एवं विसर्जन के आयोजनों में श्रद्धालु फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजर का प्रयोग के साथ ही केन्द्र, राज्य व जिला स्तर से समय - समय पर जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।