नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो प्याज पांच माह पहले सड़कों पर फेंकी जा रही थी और दो माह में आठ रुपए किलो पर 750 करोड़ रुपए की प्याज सरकार ने खरीदी, उसी प्याज के दाम एकदम से 30 रुपए किलो हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्याज खरीदी के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है।
उन्होंने सवाल किया कि सरकार ने जो प्याज खरीदी वह कहां गई। सिंह ने आरोप लगाया कि प्याज घोटाला व्यापमं महाघोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला है, जिसमें सत्तारुढ़ पार्टी के शीर्ष से लेकर नीचे तक के लोग शामिल हैं। (वार्ता)