प्राप्त जानकारी के मुताबिक वासवानी के पास बैरागढ़ स्थित नेहरू पार्क के पास दो मंजिला मकान, नर्सरी क्षेत्र में मकान, निरंकारी रोड मकान, हलालपुरा क्षेत्र में सुदर्शन पैलेस होटल, हलालपुरा बस स्टैंड के पीछे कंटेनर बनाने की फैक्टरी, एमपी नगर में सुदर्शन होटल, मिसरोद रोड पर कार शोरूम, हमीदिया रोड पर भी संपत्ति होने के दस्तावेज मिले हैं। बताया जाता है कि इस संपत्ति की कीमत करोड़ों में है।