भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही प्रश्नकाल में जब मंत्री विजय शाह अपने विभाग से जुड़े प्रश्न का उत्तर देने पहुंचे तो कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया। कांग्रेस विधायक विजय इस्तीफा दो और सेना के सम्मान में कांग्रेस मैदान में जैसे नारे लगाते हुए सरकार से मंत्री विजय शाह के इस्तीफा देने की मांग करने लगे। कांग्रेस विधायकों का आरोप था कि सेना का अपमान करने वाले मंत्री जो जब पद पर रहने का अधिकार नहीं तो वह विधानसभा पूछे गए प्रश्न का जवाब कैसे दे सकता है। इस दौरान मंत्री विजय शाह सदन में मौजूद रहे।
सदन में लगातार हंगामा होता देख विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पहले सदन की कार्यवाही 10 मिनट, फिर 12 बजे एक घंटे के लिए स्थगित की। इसके बाद दोपहर 1 बजे जब सदन की कार्यवाही फिर शुरु हुई सदन में मंत्री विजय शाह नहीं मौजूद थे लेकिन कांग्रेस विधायक आंसदी के सामने आकर फिर नारेबाजी करने लगे।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही जारी रखी। उन्होंने कई बार विपक्ष के विधायकों से शांत रहने और अपने स्थान पर जाने का आग्रह किया लेकिन सदन में कांग्रेस विधायक हंगामा करते रहे । इस दौरान पूर्व मंत्री और सागर के खुरई से भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंहं ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आदिवासियों जमीनों को गलत तरीके से खरीदे जाने का मुद्दा ध्यानार्कषण के जरिए उठाया। इस दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन में पूरे मामले की जांच भोपाल से आधिकारियों को भेजकर कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान भी कांग्रेस विधायक सदन में नारेबाजी करते रहे और वहीं नेता प्रतिक्ष उमंग सिंघान में मुख्यमंज्ञी डॉ. मोहन यादव से मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। सदन में कांग्रेस विधायकों के लगातार हंगामा के बीच संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोलती है वह कैसे बात कर सकती है।
इस बीच कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने ध्यानर्कषण के जरिए भोज ओपन यूनिवर्सिटी में कुलपति और कुलसचिव का मुद्दा उठाया। इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सत्ता पत्र के विधायकों को कांग्रेस विधायकों के हंगामा के जवाब देने का इशारा किया जिसके बाद सदन में जमकर नारेबाजी शुरु हो गई और दोपहर करीब 1.30 बजे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमार ने सदन की कार्यवाही सोमवार 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। सदन के स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन के बाहर निकले।