घटना पन्ना जिले के जनकपुर गांव की है, जहां विस्फोट से पूरा मकान ध्वस्त हो गया। बताया जाता है कि घर में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा था। इस हादसे में 17 साल की बच्ची और एक महिला की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पन्ना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्यप्रदेश में पहले भी हुई हैं घटनाएं : मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं। इनमें सबसे बड़ा हादसा झाबुआ जिले के पेटलाबाद में हुआ था। सितंबर 2015 में हुए इस भीषण विस्फोट में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। यहां गोदाम में अवैध रूप से विस्फोटक रखा गया था।