मध्य प्रदेश पेट्रोल डीजल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने वेबदुनिया से बात करते हुए कहा कि बजट में सरकार ने जो एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाया है, उसके बाद शुक्रवार रात 12 बजे से मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दामों में प्रति लीट 2.50 रुपए और डीजल के दामों में 2.40 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हो जाएगी।