आगर-मालवा में एसपी से भिड़े भाजपा विधायक, FIR के बदले पुलिसकर्मियों पर 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

विशेष प्रतिनिधि

शुक्रवार, 17 मई 2024 (16:25 IST)
मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में पुलिसकर्मियों पर जमीन का विवाद में भाजपा कार्यकर्ताओं से ही तीन लाख की रिश्वत लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा कार्यकर्ताओं से रिश्वत लेने की जानकारी जब स्थानीय भाजपा विधायक मधु गेहलोत को लगी तो उन्होंने अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय का घेराव किया जिसके बाद एसपी ने रिश्वत लेने के आरोपी दो हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया  है।

इधर भाजपा विधायक का एसपी ऑफिस में धरने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें भाजपा विधायक मुख्यमंत्री तक पूरे मामले को पहुंचाने और कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री निवास पर धऱने  देने की बात कहते हुए नजर आ रहे है।

क्या है पूरा मामला?- आगर मालवा के  माली खेड़ी रोड निवासी नरेंद्र सिंह ठाकुर और पाल रोड निवासी हंसा बंसिया ने जमीन करोबारी  एजाज खान से एक करोड़ 75 लाख की कीमत में जमीन का सौदा किया था। लेकिन पैसा लेने के बाद भी जब एजाज खान से जमीन की रजिस्टररी नहीं की तो उन्होंने पुलिस में  शिकायत की। जिस परआगर कोतवाली में पदस्थ हेड कांस्टेबल राधेश्याम कारपेंटर और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह भाटी ने केस दर्ज करने के एवज में 3 लाख रिश्वत मांगी और पैसा मिलने पर एजाज खान के खिलाफ 420 के तहत केस दर्ज किया।

पुलिस कर्मियों के रिश्वत लेने की जानकारी जब स्थानीय भाजपा विधायक मधु गहलोत को मिली तो वह कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय आ धकमे और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ितों के रुपए लौटने की मांग की। भाजपा विधायक के दखल के  बादा आगर एसपी विनोद सिंह ने दोनों हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच कराने और रुपए लौटने का आश्वासन दिया है। भाजपा  विधायक ने कहा पुलिस ने अगर रुपए वापस नहीं लौटाए तो मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिकायत की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी