विदिशा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बावरिया के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार फिर आपस में भिड़ गए। यह घटना जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई। इससे पहले 29 जुलाई को बावरिया के साथ रीवा में धक्का-मुक्की का मामला सामने आया था। यह मामला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पास तक पहुंच गया था।
खबरों के अनुसार, दीपक बावरिया विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय जानने विदिशा पहुंचे थे। उनके साथ मंच पर बैठने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में होड़ लग गई। जिन वरिष्ठ नेताओं को मंच पर नहीं बुलाया गया वो समर्थकों के साथ मंच पर पहुंच गए और मंच पर बैठे नेताओं से भिड़ गए।