दूध के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें लाभ के हिसाब से नहीं जरूरत के हिसाब से देखा जाता है। दूध की जरूरत बच्चों से लेकर हर किसी के लिए है। सरकार एक तरफ जहां आगनवाड़ी में दूध बांटने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर दूध के महंगे होने से आम लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।